इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के लिए प्रदेश के 55 जिलों के केंद्र निर्धारित हो गए
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के लिए प्रदेश के 55 जिलों के केंद्र निर्धारित हो गए हैं। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अफसरों को परीक्षा कार्य में तेजी से जुटने का निर्देश दिया है। साथ ही परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट तत्काल बोर्ड मुख्यालय पर भेजने को भी कहा है, ताकि यह प्रक्रिया जल्द पूरी हो।माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड मुख्यालय पर बीते शनिवार से परीक्षा केंद्र निर्धारण का कार्य चरणवार चल रहा है। अब तक 55 जिलों में केंद्र निर्धारित करने का दावा किया गया है। शेष का कार्य जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। बोर्ड मुख्यालय केंद्र निर्धारित करके हर जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक व मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक से रिपोर्ट मांग रहा है, ताकि गड़बड़ी को तुरंत दूर कर लिया जाए। अपर मुख्य सचिव ने बोर्ड परीक्षा तैयारियों को लेकर मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विभागीय अफसरों से रूबरू हुए। उन्होंने सभी से इस कार्य का वरीयता देने का आदेश दिया। कहा कि अच्छी साख वाले विद्यालय तभी परीक्षा केंद्र बन पाएंगे, जब सभी मिलकर प्रयास करें। इससे परीक्षा में नकल रोकने में आसानी रहेगी। कम परीक्षा केंद्र बनने से उनकी मॉनीटरिंग भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि संवेदनशील जिलों में अफसर विशेष तैयारियां करें, किसी दशा में उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली नहीं होने पाए। अग्रवाल ने कहा कि परीक्षा केंद्र निर्धारण जल्द ही पूरा हो जाएगा। बोर्ड सचिव ने बताया कि सारे केंद्र बनने के बाद उनकी सूची वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी और लोगों से आपत्तियां ली जाएंगी। उसी के साथ डिबार केंद्रों की सूची भी अपलोड होगी