इलाहाबाद : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के जनवरी सत्र-2018 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया
जासं, इलाहाबाद : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के जनवरी सत्र-2018 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। विद्यार्थी परास्नातक में एमकॉम, एमए ¨हदी अंग्रेजी, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, लोक प्रशासन, पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन, मनोविज्ञान, समाज कार्य, ग्रामीण विकास व स्नातक पाठ्यक्रमों में बीए, बीकॉम, बीएसडब्ल्यू, बीटीएस, लाइब्रेरी साइंस में प्रवेश ले सकते हैं। पत्रकारिता, आपदा प्रबंधन, ग्राम विकास, अनुवाद, अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय प्रचालन में पीजी डिप्लोमा कोर्स के भी ऑनलाइन आवेदन शुरू हैं। पर्यावरण अध्ययन, आपदा प्रबंधन, एनजीओ प्रबंधन व बीपीओ आदि के सर्टिफिकेट कोर्स में भी प्रवेश शुरू हो गया है। किन्नरों के लिए सभी पाठ्यक्रमों में निश्शुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। परास्नातक द्वितीय वर्ष एवं बीपीडी, बीए व बीकॉम द्वितीय व तृतीय वर्ष में प्रवेश ऑनलाइन हो रहा है। बीए एकल विषय व बीकॉम, एमकॉम के सीए, आइसीडब्ल्यूएआइ व सीएस का फार्म ऑफलाइन भरा जा रहा है।