इलाहाबाद : यूपी बोर्ड में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू करने का आदेश, 2019 में कक्षा 9 व 11 में इसे लागू किया जाएगा
इलाहाबाद (राज्य ब्यूरो)। यूपी बोर्ड के 25 हजार से अधिक विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू होने का आदेश जारी हो गया है। 2019 में कक्षा 9 व 11 में इसे लागू किया जाएगा। शासन की ओर से जारी आदेश में यह भी स्पष्ट है कि दोनों कक्षाओं में कौन-कौन से विषयों का पाठ्यक्रम एनसीईआरटी का होगा।
बोर्ड मुख्यालय को यह आदेश मिल गया है और उसे पाठ्यक्रम समिति को भेज दिया गया है। इसके बाद किताबों के प्रबंधन पर अफसर जुट गए हैं। इसकी तैयारियां काफी पहले से चल रही हैं और पिछले दिनों भी पाठ्यक्रम बदलने पर कई दिनों तक मंथन चला।
साथ ही अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा व यूपी बोर्ड सचिव दिल्ली की बैठक में भी शिरकत कर चुकी हैं। औपचारिक आदेश जारी होने से नए सत्र से पाठ्यक्रम बदलने पर लग रहे कयासों पर विराम लग गया है।
Tags: # Orders given , # Implement , # NCERT course , # UP board , # यूपी बोर्ड , # एनसीईआरटी पाठ्यक्रम , # आदेश दिए , # उत्तर प्रदेश समाचार ,