इलाहाबाद : अब किताबों के प्रकाशन पर बनेगी रणनीति, 21 को शिक्षा निदेशक माध्यमिक के साथ होगी बैठक, प्रदेशभर के 26 प्रकाशकों को बुलाया गया
ब्यूरो/अमर उजाला, इलाहाबाद । यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ से 12 तक की 18 किताबों को एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के हिसाब से तैयार कराया
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने शैक्षिक सत्र 2018-19 में कक्षा नौ से 12 तक एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है। बोर्ड अब किताबों के प्रकाशन को लेकर तैयारी में जुट गया है। किताबों के प्रकाशन एवं वितरण परिषद अब अधिकृत प्रकाशकों से विचार-विमर्श करेगा। इसके लिए 21 नवंबर को लखनऊ स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में प्रकाशकों को बुलाया गया है। सचिव ने बुधवार को सभी प्रकाशकों को बैठक में शामिल होने के लिए पत्र जारी कर दिया।
यूपी बोर्ड ने कुल 18 किताबों को एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें नौंवीं एवं 10वीं में पांच तथा 11वीं एवं 12वीं में 13 विषयों की किताबें शामिल हैं। नौंवी में विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान, 10वीं में गणित एवं विज्ञान, 11वीं में इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान तथा 12वीं में गणित समेत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय को एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम की तर्ज पर तैयार किया गया है।
प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर पर विद्यार्थियों की भारी-भरकम संख्या है। ऐसे में एनसीईआरटी किताबों का प्रकाशन नहीं कराएगा सो यूपी बोर्ड एनसीईआरटी से कॉपीराइट लेकर किताबों का प्रकाशन कराएगा। ऐसे में सचिव नीना श्रीवास्तव ने बुधवार को 26 प्रकाशकों को पत्र जारी किया। इसमें सबसे अधिक सात मेरठ के प्रकाशक हैं। इसके साथ आगरा के पांच, मथुरा के चार, इलाहाबाद के तीन, लखनऊ के दो तथा नोएडा, शिकोहाबाद, मुजफफरनगर, कानपुर के एक-एक प्रकाशक शामिल हैं। एक प्रकाशक नैनीताल (उत्तराखंड) का भी है। सचिव ने प्रकाशकों से किताबों के प्रकाशन और वितरण से संबंधित सुझाव के साथ बैठक में शामिल होने को कहा है।