लखनऊ : परीक्षा केंद्र बनाने में बोर्ड पर धांधली का आरोप , 23 को घेराव
🔴 माध्यमिक शिक्षक संघ ने केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पर उठाए सवाल, आंदोलन की दी धमकी-
🔵 कई राजकीय व एडेड कॉलेजों को केंद्र न बनाने पर उठाया सवाल
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया पर रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने बोर्ड पर धांधली का आरोप लगाया है। संगठन का आरोप है कि राजधानी में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण शासन के निर्देशों को दरकिनार कर बनाए गए हैं। इसके विरोध में संगठन के पदाधिकारियों ने आंदोलन करने की धमकी दी है। 23 नवंबर को संगठन डीआईओएस, जेडी कार्यालय और जिलाधिकारी व यूपी बोर्ड निदेशक का घेराव कर ज्ञापन सौंपेगा। संगठन के प्रदेश मंत्री व प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्रा ने कहा कि इस साल के परीक्षा केंद्रों की सूची में राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों को परीक्षा केन्द्र न बनाक बीते साल की तुलना में 3 गुने से अधिक सेल्फ फाइनेंस स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। श्री मिश्र ने आरोप लगाया कि बोर्ड ने सांठगांठ कर केंद्र निर्धारित किए हैं। इसलिए संगठन इसके खिलाफ चरणबद्ध तरीके से प्रदर्शन करेगा। ऑनलाइन प्रक्रिया में भी की धांधलीसंगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने नकल विहीन परीक्षा करवाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र निर्धारण का निर्णय लिया था। ताकि नकल माफियाओं का दखल न हो लेकिन आश्चर्य है कि वहां पर भी इनकी पैठ हो गई।