रायबरेली : 24 और 25 को मिलेगा प्रशिक्षण, करेंगे मतदान
रायबरेली : निकाय चुनाव को लेकर अफसरों ने तेजी पकड़ ली है। प्रथम मतदान अधिकारी और पीठासीन अधिकारी का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। अब मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। 24 और 25 नवंबर को एफजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण मिलेगा। इस दौरान सभी कार्मिक अपने मत का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। इसकी व्यवस्था भी कॉलेज परिसर में होगी।
जिले में नगर पालिका परिषद रायबरेली के अलावा नगर पंचायत बछरावां, सलोन, परशदेपुर, ऊंचाहार, डलमऊ, महराजगंज, लालगंज, बछरावां हैं। यहां पर 314 बूथ हैं। प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन, एक प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान के लिए कर्मचारी तैनात होता है। ऐसे में इस बार चुनाव में 1256 कर्मचारियों की ड्यूटी लगनी है। इसके अलावा 10 फीसदी अतिरिक्त कार्मिक भी लगाए जाएंगे। इन सभी को प्रशिक्षण में चुनाव संबंधी जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें अपने मत का इस्तेमाल करने का अधिकार भी प्रशिक्षण के बाद मिलेगा ।
कॉलेज में बनेगा पोस्टल मतदान केंद्र
24 और 25 नवंबर को एफजी कॉलेज में पोस्टल मतदान केंद्र बनाया जाएगा। इसमें सभी नगर निकायों के बूथ होंगे। जिस बूथ में जिस कर्मचारी को वोट होगा, वहां पोस्टल ब लेट के जरिये अपना वोट करेगा। डीएम ने इसकी जिम्मेदारी सभी अधिकारियों को सौंप दी है।
एआइजी स्टाप को मिली जिम्मेदारी
कार्मिक द्वितीय प्रशिक्षण में आएंगे तो कॉलेज परिसर में पोस्टल बैलेट मतदान केंद्र पर वोट डाल सकेंगे। पोस्टल वो¨टग की जिम्मेदारी एआइजी स्टांप को सौंपी गई है। प्रशिक्षण के दिन चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सभी मतदान कार्मिक, आरओ, एआरओ, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस फोर्स, होमगार्ड, सरकारी चालक, निजी वाहनों के चालक, वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।