अमेठी : नगर निकाय का चुनाव जिले में अगले सप्ताह होने वाला है ऐसे में निकाय चुनाव में लगेंगी 26 बसें
अमेठी : नगर निकाय का चुनाव जिले में अगले सप्ताह होने वाला है। ऐसे में जिला प्रशासन चुनाव को सुव्यवस्थित ढंग से निपटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। साथ ही पोलिंग पार्टियों को बूथ तक पहुंचाने के लिए लगने वाले वाहनों का भी अधिग्रहण पत्र वाहन स्वामियों भेजा गया है।
जिले की दो नगर पालिका परिषद व दो नगर पंचायतों में मतदान केंद्र तक पोलिंग पार्टियों को पहुंचाने के लिए कुल 26 बसों के अधिग्रहण के लिए पत्र भेजा गया है। इनमें से 23 मिनी बसें और तीन बड़ी बसें शामिल हैं। नगर पालिका परिषद गौरीगंज में मध्यम वर्ग के चार व एक भारी वाहन लगाया गया है। जायस नगर पालिका परिषद में मध्यम वर्ग के आठ, जबकि भारी वाहनों की संख्या शून्य है। अमेठी नगर पंचायत में दो मध्यम वर्ग के व एक भारी वाहन, जबकि मुसाफिरखाना नगर पंचायत क्षेत्र में तीन मध्यम वर्ग व भारी वाहनों की संख्या शून्य है। जबकि, गौरीगंज में दो, अमेठी में एक, जायस में दो व मुसाफिरखाना में एक वाहन को विषम परिस्थितियों के लिए रिजर्व रखा गया है। एआरटीओ प्रशासन भूपेश कुमार गुप्त ने बताया कि सभी वाहन स्वामियों को अधिग्रहण पत्र भेजकर समय से पोलिंग रवाना स्थल पर उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कहा गया है। अगर कोई वाहन स्वामी अपने वाहन को नहीं भेजता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।