सिद्धार्थनगर : तीन दिवसीय 26वें जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज समापन, सर्वाधिक अंक पाकर डुमरियागंज बना चैंपियन
सिद्धार्थनगर : तीन दिवसीय 26वें जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। पांच तहसीलों की आयोजित इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर डुमरियागंज तहसील जनपदीय चैंपियन बना। जबकि दूसरे नंबर पर नौगढ़ के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने प्रदर्शन कर कब्जा जमाया तो इटवा तहसील को तीसरा मुकाम हासिल हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा की ऐसी प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखर कर आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा खेलों से न केवल स्वास्थ्य सही रहता है अपितु बच्चे अनुशासित भी रहते है। विशिष्ट अतिथि बीएसए मनीराम ¨सह ने कहा विभाग खिलाड़ियों को ऐसी आयोजनों से प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है। विजयी बच्चे मण्डल, राज्य स्तर पर अभ्यास करते हुए क्षमता का प्रदर्शन कर अपना भविष्य बना सकते हैं। नौगढ़ तहसील की प्राथमिक स्तर की कुमारी सुमन ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का खिताब अपने नाम अधिकांश प्रतियोगिताओं में डुमरियागंज तहसील के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने समूहगान, लोकगीत, लोकनृत्य में प्रथम स्थान हासिल कर दबदबा बरकरार रखा। कबड्डी जूनियर बालक में नौगढ़ ने प्रथम, डुमरियागंज द्वितीय, 200 मीटर जूनियर बालक में राकेश नौगढ़ प्रथम, वहीद डुमरियागंज द्वितीय, अखिलेश नौगढ़ ने तृतीय स्थान हासिल किया। योगा में जूनियर बालक,बालिका में डुमरियागंज प्रथम, नौगढ़ व इटवा द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका जूनियर 200 मीटर दौड़ में नेहा नौगढ़ ने प्रथम, प्रीति इटवा द्वितीय, मुस्कान बांसी तृतीय स्थान पर रही। 400 मी. दौड़ में ममता बांसी की प्रथम, अंकिता नौगढ़ द्वितीय, इस्लामुन्निशां इटवा ने तृतीय स्थान पर रही। जूडो में बालक वर्ग में नौगढ़ प्रथम, डुमरियागंज द्वितीय, बालिका वर्ग में केवल डुमरियागंज की टीम ही मौजूद रही। प्राथमिक स्तर बालक 50 मी. दौड़ जुबैर डुमरियागंज प्रथम, अमीरूद्दीन शोहरतगढ ़के द्वितीय। इसी वर्ग के 200 मी. दौड़ में सूरज नौगढ़ प्रथम, आशीष डुमरियागंज द्वितीय स्थान सागर बांसी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। 17 नवंबर से आयोजित इस जनपदीय स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर सर्वाधिक 358 अंक प्राप्त कर डुमरियागंज तहसील प्रथम, 247 अंको के साथ नौगढ़ द्वितीय, 109 अंक पाकर इटवा तृतीय, 83 अंक के साथ बांसी चौथे व 70 अंकों के साथ शोहरतगढ़ तहसील सबसे अंतिम पायदान पर रही। इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी चंद्र भूषण पाण्डेय, नसीम अहमद, महबूब हसन, राधेरमण त्रिपाठी, योगेंद्र पाण्डे, अनिल त्रिपाठी, महेश कुमार, सत्य प्रकाश, अंजुम दिलनशी फातिमा, विमलेश पाण्डेय, राम विलास यादव , अष्टभुजा प्रसाद, मो.सलीम, अरूणेंद्र त्रिपाठी, जियाफत हुसैन, काजी तालिब, आरिफ उस्मानी, बाबू राम, अल्का श्रीवास्तव, जीशान खलील, सुरेन्द्र गौड़, वीरेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।