लखनऊ : यूपी बोर्ड: छूटे राजकीय और ऐडेड कॉलेज बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र, विवादित स्कूल-कॉलेजों को केंद्र न बनाने का आदेश, जांच करने का आदेश, जांच रिपोर्ट के आधार पर विवादित कॉलेज होंगे केंद्र सूची से बाहर, 27 तारीख को होगी बैठक
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता : यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जारी परीक्षा केंद्रों की सूची में बड़ा बदलाव होगा। जिलाधिकारी के साथ बुधवार को हुई बीएसए और डीआईओएस की बैठक में निर्णय हुआ कि पहली सूची में छूटे राजकीय और ऐडेड स्कूल-कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। वहीं विवादित कॉलेजों को सूची से बाहर किया जाएगा। बोर्ड द्वारा जारी की गई सूची से राजधानी के बीस से अधिक मुख्य राजकीय व ऐडेड कॉलेज बाहर थे। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड पर कई आरोप भी लगाए थे। साथ ही कई विवादित स्कूलों का नाम भी सूची में शामिल था। डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार हुई बैठक के मुताबिक इन सभी राजकीय व ऐडेड कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने में प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं जो विवादित कॉलेज हैं उनकी जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस रिपोर्ट को 27 तारीख को होने वाली दूसरी बैठक में रखा जाएगा। उसके बाद विवादित सेंटरों को सूची से हटाया जाएगा। जिससे नकल विहीन परीक्षा कराई जा सके।