महराजगंज : जिले के 275 बच्चों को दिया जाएगा कृत्रिम उपकरण
महराजगंज: समेकित शिक्षा के देखरेख में ब्लाक संसाधन केंद्र सदर व बृजमनगंज में एलिम्को कानपुर द्वारा आयोजित शिविर में कुल 319 बच्चों ने अपना पंजीकरण कराया। जिसमें से कुल 275 बच्चों को कृत्रिम उपकरण के लिए चुना गया। शेष 44 बच्चों को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। छह से 14 वर्ष आयु के दिव्यांग बच्चों के जीवन में मुश्किलें अधिक हैं। दिव्यांगता की स्थिति में न सिर्फ वह बल्कि परिवार के अन्य लोगों की भी परेशानी बढ़ जाती है। दिव्यांग होने के कारण उसे बुनियादी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता। बेसिक शिक्षा विभाग ने समेकित शिक्षा के देखरेख में शिविर लगवा कर ऐसे बच्चों की जांच व इलाज की सुविधा मुहैया कराने का मन बनाया। जिसके क्रम में मंगलवार को बृजमनगंज ब्लाक संसाधन केंद्र में लक्ष्मीपुर, नौतनवा, फरेंदा, धानी व बृजमनगंज ब्लाक से आए कुल 124 दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। जांच में कुल 106 बच्चों को उपकरण के लिए पात्र पाया गया। इसी प्रकार सदर ब्लाक में पनियरा, परतावल, सिसवा, निचलौल, मिठौरा, घुघली व सदर ब्लाक के कुन 195 दिव्यांग बच्चों की सेहत की जांच की गई जिसमें से 169 लोग उपकरण के लिए पात्र पाए गए। सदर बीआरसी के चिन्हित बच्चों को 29 जनवरी तथा बृजमनगंज बीआरसी के चिन्हित बच्चों को 30 जनवरी को उपकरण वितरित किया जाएगा। जांच के दौरान एलिम्कों के राजीव, स्टोर कीपर राकेश समेत विभाग के जिम्मेदार मौजूद रहे।