बस्ती : परिषदीय बच्चों की बल्ले बल्ले, अब मिलेगा स्वेटर, शासन ने जेम पोर्टल लांच किया है। इस पर विभाग आन लाइन शा¨पग करेगा। 30 नवंबर तक इसकी आपूर्ति भी हो जाएगी
जेम पोर्टल सरकार का आनलाइन बाजार । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि जेम पोर्टल सरकार का आनलाइन बाजार है। जिसमें सभी तरह के वस्तुओं की उपलब्धता है। शासन के निर्देश पर पहली बार स्वेटर की खरीदारी इस पोर्टल से आनलाइन की जाएगी। समय भीतर स्वेटर मंगाकर वितरित भी कर दिया जाएगा।
बस्ती : इस बार ठंड में परिषदीय बच्चों की बल्ले-बल्ले रहेगी। उन्हें स्कूल से मुफ्त स्वेटर मिलेगा। शासन ने स्कूल ड्रेस में गर्म कपड़ों को बार शामिल किया है। इसकी खरीदारी का पैर्टन भी बदलकर हाईटेक हो गया है। शासन ने जेम पोर्टल लांच किया है। इस पर विभाग आन लाइन शा¨पग करेगा। 30 नवंबर तक इसकी आपूर्ति भी हो जाएगी। अब बेसिक शिक्षा विभाग आनलाइन शा¨पग की ओर कदम रखने जा रहा है। शासन ने यह प्रयोग स्कूल ड्रेस से शुरू किया है। ठंड से परिषदीय बच्चों को निजात दिलाने के लिए स्वेटर दिया जाएगा। शिक्षा निदेशक बेसिक ने अपने फरमान में विभाग को इसकी तैयारी के लिए कहा है। आनलाइन बाजार जेम पोर्टल को नामित किया गया है। विभाग इस पोर्टल से आनलाइन जुड़ेगा और परिषदीय बच्चों का पूरा ब्यौरा देगा। जिसमें कक्षावार बच्चों की संख्या होगी। इस हिसाब से पोर्टल अलग-अगल साइज में स्वेटरों की लागत बताएगा। उतने रकम का भुगतान विभाग को आनलाइन करना होगा। इसके सप्ताह भीतर आपूर्ति हो जानी है। विभाग इस तैयारी में जुट गया है। रिपोर्ट आनलाइन सबमिट करने के लिए ब्लाकों से छात्र संख्या मंगाई गई है। माह के अंत तक इसकी खरीदारी होनी अनिवार्य की गई है। इसलिए विभाग सक्रिय हो गया है। इस नई से अभिभावकों को भी सुकून मिलेगा। एक जैसे रंग के स्वेटर पहने हुए बच्चों से स्कूल गुलजार रहेगा।1विभाग पर अंगुली उठाने की नहीं होगी गुंजाइश : आनलाइन शा¨पग एक तो नई व्यवस्था से विभाग को जोड़ेगी दूसरे उस पर अंगुली उठने की गुंजाइश भी कम हो जाएगी। े ड्रेस वितरण के लिए लोकल स्तर पर निविदा प्रक्रिया अपनानी पड़ती है। जिसमें कभी गुणवत्ता पर अंगुली उठती थी तो कभी अन्य आरोप लगते रहे। इस बार विभाग की भूमिका सिर्फ भुगतान और वितरण तक ही रहेगी। सरकारी पोर्टल से खरीदारी करने में निविदा की झंझट भी खत्म होगी। गुणवत्ता पर सवाल उठने पर विभाग की सीधे जबाबदेही नहीं होगी।’ स्कूल ड्रेस में गर्म कपड़े ी बार हुए शामिल 1’ जेम पोर्टल से आनलाइन शा¨पग करेगा विभाग