विद्यार्थियों का नेशनल एचीवमेंट सर्वे आज, 300 प्रशिक्षु नियुक्त
बड़ौत : मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली के निर्देशन में देश भर में सोमवार को एक साथ प्राथमिक कक्षा तीन, कक्षा पांच व कक्षा के विभिन्न विषयों के छात्र-छात्राओं के उपलब्धि स्तर का आंकलन करने हेतु नेशनल एचीवमेंट सर्वे कराया जाएगा।
चौधरी चरण ¨सह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को फील्ड इंवेस्टिगेटर्स को ओएमआर सीट, प्रश्न पत्र, विद्यालय सूचना प्रपत्र, विद्यार्थी सूचना प्रपत्र, शिक्षक सूचना प्रपत्र, उपस्थिति पत्रक आदि सामग्रिया बांटी गईं। डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर व डायट प्राचार्य संजय कुमार रस्तोगी ने बताया कि उक्त सर्वे के लिए जिले के लगभग 300 बीटीसी प्रशिक्षुओं को फील्ड इनवेस्टिगेटर नियुक्त किया गया है, जिन्हें गत छह नवंबर को सर्वे से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। फील्ड इनस्वेस्टिगेटर जिले के चयनित 173 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व इंटरमीडिएट कालेजों में जाकर लगभग 5200 छात्र-छात्राओं से ओएमआर पत्रक भरवाकर सर्वे कार्य को संपन्न करेंगे। बीएसए योगराज ¨सह को डिस्ट्रिक मानिट¨रग आफिसर तथा जनपद के समस्त छह विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सभी चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को समस्त स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राओं की 13 नवंबर को शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में सभी न्यायपंचायत के समन्वयकों को भी सर्वे के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है।