लखनऊ : बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 30 फीसदी परीक्षार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं
🔴 बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों को परीक्षा के दौरान आधार कार्ड कर चुका है अनिवार्य
🔵 डीआईओएस ने सभी कॉलेजों को पत्र लिखकर छात्रों के आधार कार्ड बनवाने का दिया आदेश
लखनऊ। कार्यालय संवाददाताइस सत्र की यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले राजधानी के 30 फीसदी छात्रों के पास आधार कार्ड नहीं हैं। बोर्ड के आदेशानुसार आधार कार्ड के जरिए ही परीक्षार्थियों का प्रवेश होगा। ऐसे में बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। डीआईओएस ने सभी कॉलेज को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि जिन परीक्षार्थियों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, जल्द से उनके कार्ड बनवाए जाएं। ताकि परीक्षा में किसी भी तरह की परेशानी न हो। परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए बोर्ड ने आधार कार्ड की अनिवार्य किया है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना होगा। अन्यथा उसे परीक्षा देने की इजाजत नहीं दी जाएगी। डीआईओएस ने बताया कि आदेश के बाद जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि इस सत्र में बैठने वाले 30 फीसदी छात्रों के पास आधार कार्ड है ही नहीं। फर्जी स्टूडेंट्स पकड़े जा चुके यूपी बोर्ड परीक्षा में पूर्व में कई ऐसे मामले सामने आए थे जिसमें लोग दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। सबसे अधिक फर्जीवाड़ा माल, मलिहाबाद व सरोजनीनगर के स्कूलों में डीआईओएस ने इस फर्जीवाड़ा पकड़ा था। अभियान चलाकर बनाए जाएंगे आधार कार्ड डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा के लिए जिले के सभी छात्रों को आधार कार्ड के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही इसके फायदे भी बताए जाएंगे। अभियान के तहत ऐसे सभी छात्रों जो इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उनके आधार कार्ड शिक्षक पहले ही जांचेंगे। जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं उन्हें चिन्हित कर उनका आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों से कहा जाएगा। साल 2018 में बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या हाईस्कूल रेग्युलर- 56,759प्राइवेट- 1171कुल- 57,930इंटर रेग्युलर -45,651प्राइवेट -2017कुल -47,668कुल राजधानी के छात्र -1,05,598वर्जन ::आधार कार्ड की अनिवार्यता से परीक्षा में फर्जी छात्रों के बैठने पर रोक लगेगी। कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देश दे दिया गया है कि छात्रों के जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवाएं। डॉ. मुकेश कुमार सिंह, डीआईओएस