मैनपुरी : बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले जिले में 36 शिक्षकों की सर्विस बुक ही गायब
मैनपुरी। बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले शिक्षकों की जांच के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में एक नया खुलासा हुआ है। अब 36 से अधिक शिक्षकों की सर्विस बुक गायब है। इन शिक्षकों के भी फर्जी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल गायब सर्विस बुकों की तलाश शुरू कर दी गई है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को इस संबंध में तलब कर लिया।
एसआईटी की जांच के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में नए खुलासे देखने को मिल रहे हैं। कोर्ट के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भेजी गई सूची में अब तक जनपद में 77 शिक्षकों को बर्खास्तगी के नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इसके साथ ही अभी तीन दर्जन के लगभग शिक्षकों की जांच जारी है।
बेसिक शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो इन शिक्षकों ने जांच के लिए अपने अभिलेख नहीं जमा किए। जब बीएसए ने इनकी सर्विसबुक की तलाश की तो वो भी गायब है। अब बीएसए को शक हो रहा है कि निश्चित ही ये शिक्षक फर्जी हैं और इन्होंने जानबूझकर सर्विस बुक गायब की हैं। बीएसए ने संबंधित मामलों में खंड शिक्षाधिकारियों को भी तलब किया है।
पूर्व में हुए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के दौरान हुए शिक्षकों के तबादलों में एक दर्जन से अधिक शिक्षक ऐसे हैं, जो फर्जी हैं और उनका गैर जनपद के लिए स्थानांतरण किया गया है। ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर संबंधित जनपद के बीएसए को भेजी जा रही है।
पूर्व बीएसए रामकरन यादव ने जब 34 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया था। उस समय भी कई शिक्षकों की सर्विसबुक गायब मिली थीं। इसके बाद बीएसए ने जब कार्रवाई के निर्देश दिए तो ये सर्विसबुकें शिक्षक स्वयं लेकर पहुंचे थे। अब फिर से तीन दर्जन से अधिक शिक्षकों की सर्विसबुक गायब होने की जानकारी मिली है।
बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि गायब सर्विस बुक की जानकारी खंड शिक्षाधिकारियों व बिल लिपिकों से मांग गई है। खंड शिक्षाधिकारी यदि दो दिन में गायब सर्विस बुक उपलब्ध नहीं करा पाते हैं तो संबंधित शिक्षक व दोषी खंड शिक्षाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।