फतेहपुर : परिषदीय विद्यालयों के गोद लेकर उनकी शैक्षिक दशा सुधारने और संसाधनों के अभाव को दूर करने के लिए विधायकों संग अफसरों ने 38 विद्यालय लिए गोद
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : परिषदीय विद्यालयों के गोद लेकर उनकी शैक्षिक दशा सुधारने और संसाधनों के अभाव को दूर करने के लिए विधायकों के साथ अफसरों ने कदम बढ़ाए हैं। शासन के निर्देश पर एक एक विद्यालयों को गोद लेकर उनकी दशा सुधारने का सपना देखा गया है। जिले सभी छह विधायकों के साथ डीएम, सीडीओ सहित विभागाध्यक्षों ने विद्यालयों को गोद ले लिया है।
शासन के निर्देश पर जिन विद्यालयों को गोद लिया गया है उसमें सदर विधायक विक्रम ¨सह ने प्राथमिक विद्यालय हसवा प्रथम, अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकंडी, खागा विधायक कृष्णा पासवान ने प्राथमिक गोपालपुर, जहानाबाद विधायक मंत्री जय कुमार ¨सह जैकी ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय गलाथा, ¨बदकी विधायक करन ¨सह ने प्राथमिक पहरवापुर एवं प्राथमिक बिलंदपुर और हुसेनगंज विधायक व मंत्री रणवेंद्र प्रताप ¨सह ने प्राथमिक विद्यालय बजरंगापुर को गोद लिया है। इसी तरह अफसरों में डीएम कुमार प्रशांत ने उच्च प्राथमिक विद्यालय केशवपुर, सीडीओ ने प्राथमिक स्कूल बिलंदा, एडीएम ने उच्च प्राथमिक बड़नपुर, डीआईओएस ने प्राथमिक स्कूल नकसारा, बीएसए ने उच्च प्राथमिक स्कूल मिश्रामऊ को गोद लिया है। इन अफसरों के अलावा डीपीआरओ, पीडी, एसडीएम, डीएसओ सहित सभी विभागाध्यक्षों ने विद्यालयों को गोद लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि शासन के निर्देश का पालन करते हुए 38 स्कूलों के गोद लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब इन विद्यालयों के शैक्षिक स्तर को मजबूत करने का काम होगा। इसके साथ ही बदहाल संसाधनों को दुरुस्त करने में मदद मिलेगी।