फर्रूखाबाद : 40 फीसद परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति से पशोपेश में अधिकारी
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद ने इस बार बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर छमाही परीक्षा का आयोजन कराया। मुद्रित प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई गईं। कक्षवार सी¨टग प्लान बनवाया गया। अनुपस्थित परीक्षार्थियों को घर से बुलवाने पर जोर दिया गया। इसके बावजूद परीक्षा में सभी उपाय धड़ाम हो गए। लगभग 40 फीसद छात्रों की अनुपस्थिति से अधिकारी भी हतप्रभ रह गए। अब विद्यालयवार परीक्षार्थी उपस्थिति के विश्लेषण की तैयारी है। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी विद्यालयों की कक्षावार उपस्थिति व पंजीकरण का ब्योरा मांगा है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बार छमाही परीक्षा के लिए समय पर ही परिषदीय विद्यालयों में प्रश्नपत्र व अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करा दी थीं। बीएसए अनिल कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, सह समन्वयक व न्याय पंचायत समन्वयकों ने भी परीक्षा के दौरान स्कूलों में पहुंचकर उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद 60 फीसद छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए। जिन विद्यालयों में कम उपस्थिति रही है, उन पर जवाबदेही तय करने की तैयारी है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से विद्यालय व कक्षावार छात्र-छात्राओं की अलग-अलग नामांकित व उपस्थित परीक्षार्थी संख्या का विवरण 28 नवंबर तक मांगा है। यह विवरण निदेशक बेसिक शिक्षा को भी भेजा जाना है।