महराजगंज : नगर निकाय चुनाव कराने के लिए पुलिस और मतदान कार्मिकों के लिए उप संभागीय परिवहन विभाग ने 423 वाहनों के अधिग्रहण की तैयारी
महराजगंज: नगर निकाय चुनाव कराने के लिए पुलिस और मतदान कार्मिकों के लिए उप संभागीय परिवहन विभाग ने वाहनों के अधिग्रहण करने की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव में कुल 423 वाहनों की व्यवस्था के लिए वाहन स्वामियों को वाहन तामिला कराने के लिए नोटिस भेजा है। उप संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस प्रशासन के लिए बस 35, हल्का वाहन 60 चाहिए। जबकि मतदान कार्मिकों के लिए 34 बड़ी बस, मैजिक 11 तथा सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के लिए 29 बोलेरो, स्कार्पियों लगाए जाएंगे। इसके लिए पर्याप्त वाहन स्वामियों को वाहन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा गया है। जिले के दो नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों में मतदान 29 नवंबर को होगा। नगर पालिका परिषद महराजगंज में मतदान कार्मिकों के लिए 9 बस, एक मैजिक, जोनल मजिस्ट्रेट के लिए दो, सेक्टर मजिस्ट्रेट के पांच वाहनों की आवश्यकता है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद नौतनवा में मतदान कार्मिकों के लिए सात बस, दो मैजिक, जोनल मजिस्ट्रेट के लिए दो, सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए पांच वाहनों की आवश्यकता है। नगर पंचायत सिसवा में मतदान कार्मिकों के लिए चार बस, तीन मैजिक, जोनल मजिस्ट्रेट के लिए एक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए दो वाहनों की आवश्यकता है। नगर पंचायत निचलौल में मतदान कार्मिकों के लिए बस पांच, मैजिक एक, जोनल मजिस्ट्रेट के लिए एक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए दो वाहन की आवश्यकता है। नगर पंचायत आनंदनगर में बस एक, मैजिक चार, जोनल मजिस्ट्रेट के लिए एक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए दो, नगर पंचायत घुघली में मतदान कार्मिकों के लिए चार बस, जोनल मजिस्ट्रेट के एक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए दो, नगर पंचायत सोनौली में बस चार, जोनल मजिस्ट्रेट के लिए एक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के दो वाहनों की आवश्यकता है।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...