आगरा : बोर्ड परीक्षा देने 60 किलोमीटर दूर जाएंगे परीक्षार्थी
जागरण संवाददाता, आगरा: यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारण में अफसरों की लापरवाही से परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विभाग ने मानकों के विरुद्ध 22 स्कूलों के विद्यार्थियों का सेंटर 60 किमी दूर बना दिया है। जबकि अधिकतम दूरी का मानक आठ किमी है। तमाम स्कूलों के परीक्षा केंद्र एक तहसील से दूसरी तहसील में बना दिए गए हैं। अब आपत्तियां आने के बाद अफसर खामियों को दूर करने में जुटे हैं।
बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण से पहले माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक एप तैयार किया था, जिसके जरिए स्कूलों की आपस की दूरी देखी जा सकती थी। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा केंद्र की अधिकतम दूरी 8 किमी और न्यूनतम पांच किमी दूरी निर्धारित की गई थी। स्कूल संचालकों ने डाटा फीड किए और सत्यापन विभागीय अफसरों ने किया। फिर भी ऑफलाइन प्रक्रिया से भी ज्यादा खामियां रह गई। जानकारों का कहना है कि विभागीय अफसरों और कर्मचारियों ने जमकर लापरवाही बरती। इसी कारण 22 स्कूलों का परीक्षा केंद्र 60 किमी दूर बना दिया गया। इसके अलावा 20 से 40 किमी दूर परीक्षा केंद्रों की भरमार हैं। इस पर स्कूलों संचालकों ने आपत्ति दर्ज कराई है। दूरी को देख अब विभाग के अफसर और कर्मचारी हैरानी जता रहे हैं। इस लापरवाही का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ रहे हैं। डीआइओएस विनोद राय का कहना है कि मानकों के विरुद्ध अधिक दूरी पर बनाए परीक्षा केंद्रों का समाधान किया जाएगा। संबंधित स्कूलों के पास परीक्षार्थियों के लिए नए सेंटर बनाए जाएंगे। संभवत: 28 नवंबर को जिला कमेटी की बैठक होगी। उसमें आपत्ति और प्रत्यावेदनों के मामलों को रखा जाएगा।