महराजगंज : जिले में 64 मतदान केंद्र बने, 12 अति संवेदनशील
महराजगंज : जिले की दो नगर पालिकाओं व पांच नगर पंचायतों में आगामी 29 नवंबर को होने वाले निकाय चुनाव के लिए 64 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 12 अति संवेदनशील, छह संवेदनशील व दो क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं।
निकाय चुनाव में कानून व्यवस्था के नोडल अधिकारी व एएसपी आशुतोष शुक्ल ने बताया कि नगर पालिका परिषद नौतनवा में प्राथमिक विद्यालय प्रथम व नगर पंचायत सोनौली में प्राथमिक पाठशाला धौरहरा में स्थित मतदान केंद्र क्रिटिकल है। इसी क्रम में नगर पालिका महराजगंज में राम अधार कन्या जूनियर हाई स्कूल, नगर पालिका नौतनवा में मंडी समिति नौतनवा, नगर पंचायत सिसवा में जूनियर हाई स्कूल सिसवा, टाउन एरिया घुघली में डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली, नगर पंचायत फरेंदा में राजकीय इंटर कालेज आनंदनगर एवं नगर पंचायत सोनौली में प्राथमिक पाठशाला जुगौली में स्थित मतदान केंद्र संवेदनशील है।
नोडल अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में 12 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। इसमें नगर पालिका महराजगंज में लघु माध्यमिक विद्यालय अमरुतिया, नगर पालिका नौतनवा में राजकीय इंटर कालेज नौतनवा, इंटर कालेज नौतनवा, आदर्श जूनियर हाई स्कूल नौतनवा, नगर पंचायत निचलौल में सार्वजनिक धर्मशाला बरगदवा, मदरसा अरवलिया अजीजिया दारूलउलूम निचलौल, नगर पंचायत सिसवा में जूनियर हाई स्कूल सिसवा, नगर पंचायत घुघली में प्राथमिक पाठशाला रेलवे स्टेशन घुघली, नगर पंचायत आनंदनगर में पुराना नगर पंचायत कार्यालय आनंदनगर एवं नगर पंचायत सोनौली में प्राथमिक पाठशाला सुकरौली, प्राथमिक पाठशाला कुनसेरवा एवं कन्या प्राथमिक पाठशाला जुगौली अति संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि एक दर्जन प्रत्याशियों ने 13 अन्य मतदान केंद्रों को भी संवेदनशील घोषित करने की मांग की है। प्रत्याशियों की मांग कितनी उचित है इसकी जांच कराई जाएगी और जांच के बाद निर्णय लिए जाएंगे। हालांकि संवेदनशील मतदान केंद्रों के बढ़ने की उम्मीद कम ही है।