आगरा : वर्तमान शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों के लिए वजीफा ले पाना आसान नहीं होगा, 75 फीसद हाजिरी पर ही मिलेगा वजीफा,
जागरण संवाददाता, आगरा: वर्तमान शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों के लिए वजीफा ले पाना आसान नहीं होगा। वजीफा उन्हीं विद्यार्थियों को मिल पाएगा, जिनकी स्कूल-कालेजों में 75 फीसद उपस्थिति अनिवार्य होगी। समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय ने जिले के स्कूल-कालेज संचालकों को छात्रों की उपस्थिति का ब्योरा शैक्षणिक सत्र की समाप्ति से पहले उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति पहले से 75 फीसद अनिवार्य रही है। ऐसा नहीं होने पर संबंधित छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं देने का आदेश भी पहले से है। यह बात अलग है कि आमतौर पर स्कूल-कालेज इसका पालन नहीं करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी संजीव नयन मिश्र ने बताया कि आए दिन गैरहाजिर रहने वाले विद्यार्थियों को अब वजीफा हरगिज नहीं मिल पाएगा। इसके लिए उन्हें न सिर्फ ढंग से पढ़ाई कर बेहतर अंक पाने होंगे, बल्कि शैक्षणिक सत्र के दौरान उनकी कम से कम 75 फीसद हाजिरी स्कूल-कालेज में पूरी करनी होगी। बताया कि सत्र समाप्ति से पहले यह रिकार्ड स्कूलों को उपलब्ध कराना होगा।
पिछले कुछ साल से छात्रों को वजीफा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। स्कूल-कालेज इसे प्रमाणित कर शिक्षा विभाग के अफसरों को भेजते हैं। आखिरकार इसे समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के जरिए शासन को भेजा जाता है।