गोण्डा : खंड शिक्षाधिकारी द्वारा गठित टीम ने 85 विद्यालयों की हुई जांच, मिली खामी
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
संसू, वजीरगंज (गोंडा): खंड शिक्षाधिकारी द्वारा गठित टीम ने 85 विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया। जिसमें एक विद्यालय बंद मिला। अनुपस्थित मिले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
खंड शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश ¨सह ने एबीआरसी, एनपीआरसी को मिला कर 15 टीम गठित कर प्रार्थना सभा के समय विद्यालयों का सघन निरीक्षण के निर्देश दिया। अधिकांश विद्यालय सुचारू रूप से संचालित मिले। प्राथमिक विद्यालय अहिरन पुरवा बंद मिला। यहां तैनात प्रधानाध्यापक भीम खरवार मतगणना प्रशिक्षण में बताए गए। जबकि सहायक अध्यापक के बिना कारण अनुपस्थित रहने के कारण विद्यालय बंद था। उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर के अनुदेशक व एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। जिनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। टीम में एबीआरसी सूर्यमणि पांडेय, आनंददेव ¨सह, राजनाथ मिश्र शामिल रहे।