आगरा : आखिरी प्रशिक्षण के पहले दिन 88 कर्मी अनुपस्थित
जागरण संवाददाता, आगरा: स्थानीय निकाय चुनाव डयूटी के लिए शुक्रवार से कर्मचारियों का तीन दिवसीय आखिरी प्रशिक्षण शुरू हो गया। पहले दिन दोनों पालियों में 88 कर्मी अनुपस्थित रहे। इनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को किट का वितरण भी किया गया। अनुपस्थित कर्मियों की ऑन लाइन जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को दी गई है।
पहले दौर का प्रशिक्षण पिछले सप्ताह दिया गया था। दूसरे दौर का प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू हुआ। आगरा कॉलेज के विधि संकाय में दिए जा रहे प्रशिक्षण में सीडीओ और कार्मिक प्रशिक्षण प्रभारी रविंद्र कुमार, अपर प्रभारी प्रशिक्षण योगेंद्र पाठक और सीबी त्रिपाठी तथा 70 मास्टर ट्रेनर्स ने पीठासीन और मतदान अधिकारियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी। कार्मिकों को ईवीएम खोलने-बंद करने, मॉक पोल, ईवीएम और बैलेट बाक्स को सील करने आदि की जानकारी मैनुअल और आडियो विजुअल के जरिए दी गई। पहली पाली में प्रशिक्षण सुबह नौ से 12 और दूसरी पाली का प्रशिक्षण एक से चार बजे तक दिया गया। पहली पाली के प्रशिक्षण में 31 और शाम की पाली के प्रशिक्षण में 57 कार्मिक अनुपस्थित रहे। अपर प्रभारी प्रशिक्षण योगेंद्र पाठक और भाल चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इनकी जानकारी आयोग को दी जा रही है। अनुमति मिलने के बाद इनके खिलाफ मुकदमा लिखाया जा सकता है। शनिवार और रविवार को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीडीओ ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।
किट में दवाएं भी
पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान किट भी दी गई। इसमें बुखार, उल्टी-दस्त, दर्द आदि बीमारियों की दवाएं भी हैं। इसके अलावा अमिट स्याही, इवीएम को सील करने के लिए ग्रीन पेपर सील, स्ट्रिप सील आदि सामान हैं।