लखनऊ : यूपी बोर्ड के नौ स्कूलों के खिलाफ की गई कार्रवाई, 9वीं , 11वीं पंजीकरण नामावली जमा करने पर लगाई रोक, फर्जी पंजीकरण की आशंका के चलते कार्रवाई
लखनऊ। राजधानी में यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त नौ स्कूलों की 9वीं और 11वीं के छात्रों के पंजीकरण की नामावली जमा करने पर गुरुवार को रोक लगा दी है। फर्जी पंजीकरण की आशंका के मद्देनजर इन विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन स्कूलों को नोटिस जारी कर उपस्थिति में 20 प्रतिशत छात्र सं या बढ़ाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन स्कूलों ने सूची नहीं जमा की, जिसके बाद उनके 9वीं, 11वीं के पंजीकरण जमा करने पर रोक लगा दी।
इन स्कूलों के खिलाफ की गई कार्रवाई : नन्हें सिंह स्मारक इंटर कॉलेज, श्री गोड़वा बरौकी इंटर कॉलेज, जय चंद्रिका इंटर कॉलेज, महेश सिंह सरस्वती इंटर कॉलेज, इंदिरा पब्लिक इंटर कॉलेज खदरा, महात्मा मेमोरियल इंटर कॉलेज ठाकुरगंज, श्री एसपी सिंह इंटर कॉलेज, कुंवर ऑसिफ अली इंटर कॉलेज और चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज शामिल है।