लखनऊ : यूपी सरकार ने पंचायतीराज विभाग में 9031 भर्तियों को दी मंजूरी, देखें- क्या है इलेजिबिलिटी
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । यूपी सरकार ने 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत पंचायतीराज विभाग में 9031 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। इनमें पंचायत सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, लेखाकार व अवर अभियंता (जेई)- सिविल के पद शामिल हैं। इन सभी पदों पर आउट सोर्सिंग से नियुक्तियां होंगी। निकाय चुनाव के बाद भर्ती प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है।
केंद्र सरकार ने 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों में बुनियादी अनुदान की धनराशि का 10 प्रतिशत हिस्सा तकनीकी व प्रशासनिक मद के लिए तय किया है। इसमें न्याय पंचायत व खंड स्तर पर मानव संसाधन की व्यवस्था आउटसोर्सिंग के माध्यम से करने की व्यवस्था है।
हर ग्राम पंचायत के 10 प्रतिशत तकनीकी व प्रशासनिक मद की रकम में से वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 33 फीसदी रकम खंड स्तर पर विभिन्न कार्यों के लिए रखी जाएगी। इसी पैसे से मानव संसाधन की उपलब्धता, सहायक सामग्री की व्यवस्था की जाएगी।
विशेष सचिव पंचायतीराज जितेंद्र बहादुर सिंह ने पंचायत सहायक के 4926, कंप्यूटर ऑपरेटर के 1642, लेखाकार के 821 व अवर अभियंता सिविल के 1642 पदों पर आउटसोर्सिंग से भर्ती की नीति पंचायतीराज निदेशक को भेज दी है। पंचायत सहायकों की नियुक्ति कई पंचायतों के समूह पर होगी। कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट व अवर अभियंता सिविल के पद क्षेत्र पंचायत के लिए हैं। इन कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है।