एटा : सात नए मामलों के साथ जिले में फर्जी डिग्रीधारकों की संख्या बढ़कर 99 तक पहुंच गई
ब्यूरो/अमर उजाला, एटा । सात नए मामलों के साथ जिले में फर्जी डिग्रीधारकों की संख्या बढ़कर 99 तक पहुंच गई है। सोमवार को इन्हें भी नोटिस जारी कर दिए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार विश्वविद्यालयी सूची का मिलान एवं जांच जारी है।
फर्जी डिग्री धारक शिक्षक मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। 29 से 33 फिर 92 तक पहुंचे फर्जी डिग्री धारक अब बढ़कर 99 तक पहुंच गए हैं। जानकारों के अनुसार इसके अभी और बढ़ने की संभावना है। बीएसए कार्यालय की टीम का मिलान एवं जांच कार्य जारी है। बीएसए द्वारा गठित विभागीय टीम फिलहाल 2004-05 में बीएड करने वाले सेवारत शिक्षकों का रिकार्ड खंगालने एवं सीडी से मिलान करने में लगी है।
सर्वाधिक 21 अलीगंज ब्लाक के
बताते चलें कि अभी तक चिन्हित फर्जी डिग्री धारक शिक्षकों में सर्वाधिक 21 अलीगंज ब्लाक के हैं। शीतलपुर के 12, जैथरा के नौ एवं अवागढ़ के छह शिक्षकों को भी नोटिस भेजे गए हैं।
नोटिस के बाद भी चमत्कार की उम्मीद
नोटिस मिलने के बाद भी कुछ टीचर्स हिम्मत नहीं हार रहे। उन्हें चमत्कार की उम्मीद है। विभागीय लोगों के अनुसार वेतन रुकने एवं खाता बंद होने के आदेश के बाद भी दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं हिम्मत नहीं हार रहे। यद्यपि इन लोगों ने अभी तक मूल प्रमाणपत्र एवं लिखित प्रत्यावेदन बीएसए कार्यालय को नहीं सौंपा है। वहीं दर्जनों टीचर्स ने बिना सूचना या प्रार्थनापत्र के ही स्कूल आना बंद कर दिया है। बताते चलें कि 2006 में नियुक्त कई टीचर तो प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।
फर्जी डिग्रीधारक शिक्षकों की संख्या बढ़ती जा रही है। सात नए मामलों के साथ अभी तक 99 शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय सूची से मिलान एवं जांच जारी है। संख्या और बढ़ सकती है।
श्याम किशोर तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी