सहारनपुर : आदेश ना आने तक धरने पर डटे रहेंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना दसवें दिन भी जारी रहा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मांगें पूरी होने के आदेश नहीं आने तक आंदोलन जारी रहेगा।
हकीकतनगर स्थित रामलीला मैदान पर आयोजित धरने के दौरान आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष नीलम गुप्ता ने कहा कि मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेेगा। रनिता कांबोज ने कहा कि लखनऊ में आंगनबाड़ी भूखी-प्यासी धरने पर डटी हैं। मगर सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। अनीता चौधरी, रजनी, बिमला देवी, ममता गुप्ता, रूकमेश, कुसुम सैनी, जगवती, ब्रहमवती, मीनाक्षी, रजनी, सुरेश, रूकमेश, सहेंद्री, सुषमा, पूनम, ललीता पंवार, शशी, सीमा सैनी मौजूद रही।
उधर, महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ सुलेलता पंवार ने कहा कि जब तक मांगें पूरी करने का शासन का आदेश नहीं आता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हम किसी समझौते के आधार पर अपना समर्थन वापस नहीं लेंगे। जिला कोआर्डिनेटर नरेंद्र दत्त शर्मा ने भी अपने विचार रखे। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दो मिनट मौन धारण किया। सुलक्षणा, मंजू रानी, बबीता, सुमन लता, सविता, मुनेश, सरसा शर्मा, मीनू, आरती सैनी, उमा यादव, अनीता जैन, दीपा गुप्ता, नीलम शर्मा, संजीता यादव, सविता शर्मा, रमा शर्मा, शहनाज, रीना, सुनीता पुंडीर, बालेश गौतम, बबली शर्मा, अलका, अंजना, सुधा मौजूद रहे।