महराजगंज : अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को लेकर सरकार बेपरवाह
महराजगंज: सरकार के बेपरवाही से अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक भुखमरी के कगार पर हैं। देश के अन्य राज्यों ने जहां अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को समायोजित कर दिया है वहीं उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा अब तक इस दिशा में कदम न उठाया जाना निराशाजनक है। अनुदेशकों को सरकार से बेहतरी की उम्मीद है। यह बातें रविवार को सदर बीआरसी परिसर में आयोजित अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मु. वहीद ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मामले में निरंतर हीलाहवाली की जा रही है। साधुशरण मिश्र ने कहा कि अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक 17 वर्ष से दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। यदि शासन हमारी सुधि ले लेगा तो न सिर्फ हमारी बेरोजगारी दूर हो जाएगी बल्कि हम शिक्षा को नई दिशा देने में भी जुट जाएंगे। इस दौरान राधेश्याम दुबे, दुर्गा पांडेय, अब्दुल बहाल, खालिक, गोदावरी, मंजुलता, श्याम बिहारी, मंजू, गणेश, अबरार, कमाल़ुद्दीन आदि मौजूद रहे।