महराजगंज : खेल से अनुशासन की मिलती सीख, ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का समापन बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजुरिया के प्रांगण में हुआ।
महराजगंज: ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का समापन बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजुरिया के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रामप्रकाश ¨सह रहे। तीन दिवसीय विभिन्न खेलों में छितही बुजुर्ग को प्रथम स्थान, लेजार महदेवा को द्वितीय स्थान व ¨सहपुर अयोध्या को तीसरा स्थान मिला। लोकगीत, समूहगान, राष्ट्रीय एकांकी, सुलेख, जिमनास्टिक, उंची कूद, गोला क्षेपण, चक्रक्षेपण में बृजेश, सहाब्बुद्दीन, जलालुद्दीन, बबली गुप्ता, गो¨वद चौरसिया, रमाकांत सहित अन्य लोगों ने बेहतर प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख फरेंदा राम प्रकाश ¨सह ने कहा कि खेल हमें अनुशासन के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मो. यासीन, आनंद पाल गौतम, श्रीचंद ने भी संबोधित किया । आभार ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार ने किया। संचालन नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने किया। इस अवसर बृजेश विश्वकर्मा,शैलेष कुमार पांडेय, कैलाश नाथ मौर्य,अवधेश वर्मा, प्रद्युम्न ¨सह,मीनू उपाध्याय, सर्वदा तिवारी, प्रज्ञा श्रीवास्तव, अंकिता ¨सह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। घुघली संवाददाता के अनुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय भुवना के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन बेलवा टिकर एवं ढेकही न्याय पंचायत के खिलाड़यिों का दबदबा रहा। इनके अलावा न्याय पंचायत रामपुर बल्डीहा एवं पौहरिया के खिलाड़यिों ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में पोहरिया के अजय प्रथम एवं चौमुखा के राकेश ने द्वितीय,लंबी कूद जूनियर वर्ग में पौहरिया की बबिता प्रथम एवं मिर्जापुर पकड़ी की काजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र पांडेय ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर शिक्षक नेता संजय मणि त्रिपाठी, वीरेंद्र यादव ,जगदीश वर्मा ,घनश्याम यादव, राजेश उपाध्याय ,सुधीर कुमार श्रीवास्तव व शिक्षिका अलका मलिक ने भी खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर लाल कमलेंद्र पांडेय, रिज्वानुल्लाह खान, राकेश राय, घनश्याम यादव ,राजेश कुमार उपाध्याय, बीरेंद्र ¨सह, पारसनाथ ,लल्लन प्रसाद, प्रमोद पांडेय, राजेश यादव, नरेंद्र कुमार, राज किशोर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags: # sport event ,