बलरामपुर : शिक्षकों को दहेज न लेने का देना होगा शपथ पत्र शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को देना होगा शपथ पत्र, दहेज लेने की मिली शिकायत तो होगी कार्रवाई
संवादसूत्र, बलरामपुर : दहेज की बलिबेदी से बेटियों को बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने नई पहल शुरू की है। अब शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मियों को दहेज न लेने के लिए शपथ पत्र देना होगा। इसके बाद शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मियों के द्वारा दहेज मांगें जाने की शिकायतें मिलेंगी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले के सभी शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मियों को फरमान जारी कर दिया गया है। इसका मकसद दहेज जैसी कुप्रथा को खत्म किया जाना है। 1 दहेज समाज के लिए एक बदनुमा दाग है। शादी के समय वर पक्ष दहेज के नाम पर कन्या पक्ष से मोटी रकम व समान के रूप में अच्छा दहेज लेते हैं। दहेज के नाम पर प्रति वर्ष बेटियों की हत्या कर दी जाती है। समाज में तेजी से दहेज प्रथा का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने के लिए के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अब शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों से दहेज न लेने व न देने का शपथ पत्र लिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नरायण त्रिपाठी ने इसका आदेश जारी करते हुए प्रधानाचार्यों को शपथ विभागीय कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा है। इसमें शपथ पत्र देने के बाद शिक्षक व कर्मचारियों द्वारा दहेज लिए जाने की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।