महराजगंज : मतदाता पर्ची बताएगी मतदान केंद्र का रास्ता
महराजगंज:नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार मतदाता पर्ची मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र का रास्ता बताएगी। यह सुविधा उन्हीं मतदाताओं को मिलेगी जिन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से अपनी मतदाता पर्ची का ¨प्रट लिया होगा। मोबाइल के जरिए भी मतदाता अपने पर्ची व मतदान केंद्र का रास्ता जान सकते हैं। निकाय चुनाव में मत डालने वाले मतदाताओं को अब तक साधारण पर्ची से मत डालने की आदत थी। देश में हुए तकनीकी के विकास का असर अब नगरीय क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। मोबाइल व इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए आयोग ने ऐसी व्यवस्था बनाई है जिससे मतदाता मोबाइल अथवा नेट से अपने मतदाता पर्ची का ¨प्रट आउट लेकर सुविधा जनक तरीके से अपने मतदान केंद्र पर पहुंच सकता है। आयोग ने जो व्यवस्था बनाई है उसके मुताबिक मतदाता पर्ची पर बाएं तरफ निकाय का प्रकार, निकाय का नाम, वार्ड, मतदाता क्रमांक, मकान नंबर, मतदाता का नाम, पिता,पति अथवा माता में से किसी एक का नाम, ¨लग, आयु, बीएलओ का नाम तथा बीएलओ का मोबाइल नंबर भी दर्ज होगा। दाएं तरफ मतदान केंद्र स्थल का नाम तथा केंद्र स्थल की वास्तविक लोकेशन आसपास के प्रचलित लैंडमार्क के साथ मौजूद रहेगी। पढ़े लिखे युवा वेबसाइट पर दर्ज विवरण के ¨प्रट को मोबाइल पर भी सेव कर सकते हैं।
------------------------------------------------------------
कैसे मिलेगी मतदाता पर्ची
वेबसाइट से मतदाता पर्ची को प्राप्त करने के लिए पहले जरूरतमंदों को यूपी स्टेट इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट खोलनी होगी। इसके उपरांत दाएं तरफ बने अरबन लोकल बाडीज कालम के पांचवें नंबर पर स्थित अरबन वोटर स्लिप पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही दाएं तरफ जिले व निकाय व वार्ड के आप्शन में सहीं सूचना अंकित करनी होगी। इसके बाद बाएं तरफ बने कालम में मतदाता का नाम, पिता का नाम व मकान नंबर डालकर सर्च करना होगा। सर्च करते ही मतदाता का विवरण और उसके मतदान स्थल का ब्यौरा दिखने लगेगा।
-------------------------------
तकनीकी का प्रयोग करने वालों को मिलेगा लाभ
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजातशत्रु शाही ने बताया कि यह मतदाता पर्ची उनके लिए अधिक कारगर है जो बाहर रहते हैं अथवा मतदान स्थल की स्थिति की जानकारी नहीं रखते। इस व्यवस्था से उन लोगों को अधिक लाभ मिलेगा जो तकनीक का प्रयोग करते हैं।