गोण्डा : स्कूलों से गायब रहे शिक्षक, वेतन रोका
गोंडा : बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने शिक्षाक्षेत्र रुपईडीह के स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित तीन शिक्षकों का वेतन रोका है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय गोकरन शिवाला में शिक्षिका काजल राणा छह दिनों से अनुपस्थित थीं। अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र भी नहीं दिया गया था। इसके साथ ही सहायक अध्यापक राधेश्याम मौर्य भी गायब थे। प्राइमरी रुपईडीह द्वितीय में प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवाकर अनुपस्थित मिले। तीनों शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को नियमित स्कूलों का निरीक्षण कर शैक्षिक स्थिति व अध्यापकों की उपस्थिति का मुआयना करने का निर्देश दिया गया है।