महराजगंज : मांगों के समर्थन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सदर ब्लाक कार्यालय के समक्ष नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया व सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गईं। शाम को प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सुनीता त्रिपाठी ने कहा कि पांच माह पहले मुख्यमंत्री ने वार्ता के दौरान 120 दिन के भीतर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को उचित मानदेय देने की घोषणा की गई थी, पर सरकार ने अब तक वादा पूरा नहीं किया। मुख्यमंत्री को वादा याद दिलाने के लिए ही अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। यह हड़ताल मांग पूरी होने तक जारी रहेगी। इस आंदोलन को शासन-सत्ता में बैठे लोग लाठीचार्ज करा कर नहीं दबा पाएंगे। महिलाएं जब तक घर के अंदर हैं तभी तक अबला हैं पर जब ठान लेती हैं तो रानी लक्ष्मीबाई बनती हैं और जरूरत पड़ने पर मां दुर्गा की तरह दहाड़ती भी हैं। चंडी बन कर ललकारती हैं और काली बनकर क्या कर सकती हैं इसे बताने की जरूरत नहीं है। इसलिए सरकार को चाहिए कि महिलाओं की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें और उसे पूरा कर नारी को सशक्त बनाने की सोच पर मुहर लगाए। तहसील संरक्षक दुर्गा प्रसाद पांडेय ने कहा कि पूर्व निदेशक आनंद ¨सह के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए जिसने पुष्टाहार व खिलौनों की खरीद में भारी घपला किया है। इस अवसर पर निर्मला, धनलक्ष्मी, शेषनाथ, सत्यदेव पटेल, चंद्रकला, पूनम श्रीवास्तव, सीमा, लक्ष्मी, संजू गौतम, सुमित्रा, द्रौपदी, नूरी पांडेय, कामिनी श्रीवास्तव, माधुरी श्रीवास्तव, सुनीता, रेहाना खातून, नीलम, दुर्गा पांडेय, आरती पटेल आदि ने विचार व्यक्त किया।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...