बरेली : हैप्पी स्कूल बना प्राथमिक विद्यालय जसोली
जासं, बरेली : प्राथमिक विद्यालय जसोली में इनर व्हील क्लब की ओर से बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर, वाटर सिस्टम, पुस्तकालय सहित तमाम सुविधाएं दी हैं। इससे बच्चों को खासी राहत है। इससे सौ वर्षो का इतिहास समेटे प्राथमिक विद्यालय जसोली हैप्पी स्कूल बन गया है। क्लब की चेयरमैन सरोज कटियार ने स्कूल में पहुंचकर निरीक्षण किया तो वहां की व्यवस्थाएं और स्वच्छता देखकर खुश नजर आई। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद अनवर खां के नेतृत्व में स्काउट दल ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक हरीश बाबू शर्मा, इनर व्हील क्लब बरेली वेस्ट की अध्यक्ष प्रीति पाराशरी, सचिव आभा गुप्ता, प्रतिभा मेहरोत्रा, डॉली अग्रवाल, मीना शर्मा, शशि जौहरी, महजबीं खानम, मदन गोपाल यादव, मुहम्मद फहीम, जाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...