बाराबंकी : परीक्षा केंद्र बनने को निजी स्कूल लालायित, माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र बनाए जाने से वंचित विद्यालयों के प्रबंधकों ने मोर्चा खोल दिया
बाराबंकी : माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र बनाए जाने से वंचित विद्यालयों के प्रबंधकों ने मोर्चा खोल दिया है। परीक्षा केंद्र की सूची पर आईं आपत्तियों से साफ होता है कि बड़े पैमाने पर तैयार सूची का विरोध हो रहा है। केंद्र निर्धारण में मानकों को न पूरा करने वाले केंद्रों की जमीनी पड़ताल के बाद परिषद को वस्तुस्थिति से भी अवगत करवाया जाएगा। इसके बाद ही अनंतिम सूची पर मुहर लग पाएगी। इसके मद्देनजर निजी क्षेत्र के कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा केंद्र की सूची में शामिल होने के लिए कसरतें तेज कर दी हैं। परीक्षा केंद्र न बन पाने वाले अब किन कॉलेज पर गाज गिरेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल कुछ कॉलेज परीक्षा केंद्र बनने की जुगत में जुट गए हैं।
केंद्रों पर परीक्षार्थियों की अधिक संख्या : यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार 75008 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमे से हाईस्कूल में 42 हजार 397 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट परीक्षा में 32 हजार 611 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल में संस्थागत परीक्षार्थियों की संख्या इस बार 40 हजार 221 है। जबकि व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या 2 हजार 876 हैं। कक्षा 12 में संस्थागत परीक्षार्थी 29 हजार 654 हैं। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या 2 हजार 957 हैं। इसके सापेक्ष गत वर्ष 2017 में बोर्ड परीक्षा में कुल 67 हजार 360 परीक्षार्थी शामिल थे। जिसमे से कक्षा 10 में 40 हजार 125 व कक्षा 12 में 27 हजार 235 परीक्षार्थी शामिल थे।
पिछली बार 67 हजार 360 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। फिलहाल अनंतिम सूची में जो कॉलेज शामिल थे। उनमें मानकों को देखने की कसरत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में की जा रही है।
कुल 276 हैं कॉलेज : जिले में कुल 276 कॉलेज हैं। जिनमे 38 राजकीय इंटर कॉलेज व 35 एडेड कॉलेज व 201 के करीब वित्त विहीन कॉलेज संचालित हैं।
एक या दो दिनों में बोर्ड परीक्षाकेंद्रों पर पूरी तरह से रास्ता साफ हो जाएगा। इसके लिए कुछ जानकारों से भी संपर्क किया गया है। परीक्षा केंद्र बनाने में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है।
- नंदलाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, बाराबंकी