एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें लखनऊ महराजगंज इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर फतेहपुर गोण्डा कुशीनगर बदायूं सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस श्रावस्ती सहारनपुर बहराइच मुरादाबाद कानपुर जौनपुर अमरोहा लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर शाहजहांपुर बागपत बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना बुलंदशहर देवीपाटन फरीदाबाद

Search Your City

रायबरेली : बाल दिवस के रूप में मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिन

0 comments

रायबरेली : बाल दिवस के रूप में मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिन

रायबरेली। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन मंगलवार को जिलेभर में उल्लास के साथ मनाया गया। शैक्षिक संस्थाओं में कहीं खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं तो कहीं मेले लगाए गए।

केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में जगदीश शुक्ल ने कहा कि पं. नेहरू आधुनिक भारत के महान शिल्पकार थे। अध्यक्षता आरजे पांडेय ने की। मानिकचंद्र जैन, नंदू शुक्ला, हाजी उस्मान, दिनेश शुक्ल आदि मौजूद रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर में बच्चों ने केक काटा। प्रधानाध्यापक निर्मला देवी ने नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। राइजिंग चाइल्ड स्कूल में इनरव्हील क्लब के मदर्स टच स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। रॉयन इंटरनेशनल में बाल दिवस की शुरुआत प्रभु यीशु की वंदना से हुई। विद्यालय में इंटर-हाउस फुटबाल प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें ग्रीन हाउस ने ब्लू हाउस को 4-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रधानाचार्य बिनीश नायर ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अनूप जस, अभिषेक द्विवेदी, रीना मिश्रा आदि मौजूद रहीं। दारूल उलूम हबीबिया गुलशन-ए-रजा में बाल मेला लगा। अनीस अहमद कुरैशी, सै. हारून, सै. उस्मान, शादाब आदि मौजूद रहे। आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ में बाल मेला का शुभारंभ सीडीओ देवेंद्र कुमार पांडेय ने किया। हरिमोहन, आलोक रंजन सिंह, पिंकी देवी, सुमन आदि मौजूद रहीं। न्यू स्टैंडर्ड बालिका विद्या मंदिर सेमरी कोठी में इंद्रेश विक्रम सिंह एवं विद्यालय प्रबंधक शशिकांत शर्मा ने बाल मेले का शुभारंभ किया। सुल्तानपुर आइमा के पंडित रामेश्वर बाजपेयी स्मृति महाविद्यालय में हुई संगोष्ठी में प्राचार्य डॉ. एसबी मिश्रा ने नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। दीप्ति यादव, आशीष मौर्य ने आभार जताया। किसान विद्या मंदिर औघड़नाथगंज में बच्चों ने बाल मेला लगाया। प्रबंधक बाबूलाल ने नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

राही प्रतिनिधि के मुताबिक सिद्धार्थ ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेलाखारा में खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रबंधक भुवनेश्वर मौर्य, अध्यक्ष दयाशंकर मौर्य, ओम प्रकाश ने चाचा नेहरू के जीवन पर विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य विनीता मौर्य ने चित्र पर पुष्प अर्पित किए। सलोन प्रतिनिधि के मुताबिक एसजेएस पब्लिक स्कूल सलोन में खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक अनुज सिंह, संयुक्त प्रबंधक प्रियंका सिंह ने किया। विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र दिए गए। प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने विद्यालय के कार्यकलापों और गतिविधियों पर प्रकाश डाला। हरचंदपुर प्रतिनिधि के मुताबिक बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगागंज में खेलकूद के बाद विचार गोष्ठी में वीरेंद्र सिंह, कामद मिश्रा आदि ने नेहरू के जीवन एवं दर्शन पर विस्तार से जानकारी दी। जीएसटी ग्लोबल स्कूल में बच्चों ने स्टॉल लगाए। पीपी खंडेलवाल, मनोज त्रिपाठी, नीलम आदि मौजूद रहे। एबीएस पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अमर बहादुर सिंह ने छात्र छात्राओं को बाल दिवस के बारे में जानकारी दी। सनशाइन पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य अभिषेक त्रिवेदी ने छात्र-छात्राओं को केक बांटा। सरेनी प्रतिनिधि के मुताबिक विवेकानंद चिल्ड्रन एकेडमी, प्राथमिक विद्यालय कुशल खेड़ा, आदर्श विद्यालय सरेनी, बेनी माधव पब्लिक स्कूल सरेनी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय धोरीमना आदि विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताएं हुईं। इन्हौना प्रतिनिधि के मुताबिक सराय गोपी स्थित स्वामी दयाल इंटर कॉलेज में बच्चों ने मेला लगाया। प्रबंधक रामसागर मौर्य ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। शिव कुमारी शुक्ला इंटर कालेज चिलौली, जागृति इंटर कॉलेज कुकहा रामपुर, रामजानकी बाजपेयी बालिका इंटर कालेज सेमरौता, राजकीय इंटर कॉलेज इन्हौना, सनराइज पब्लिक स्कूल सोनाताल, ज्ञान ज्योति विद्यालय सिंहपुर, ज्ञानदीप विद्यालय सिंहपुर, प्रयाग माध्यमिक इंटर कालेज बसंतपुर में भी नेहरू जयंती मनाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।