कुशीनगर : समारोहपूर्वक स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन
कुशीनगर : भारत स्काउट गाइड कुशीनगर के तत्वावधान में बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को समारोह पूर्वक किया गया। जिला स्काउट कमिश्नर एवं प्रधानाचार्य डा. रितेश कुमार चौधरी ने कहा कि स्काउट प्रशिक्षण शिविर से अनुशासन, देश प्रेम के साथ-साथ अच्छा नागरिक बनाने की प्रेरणा मिलती है। कहा कि प्रशिक्षण की सार्थकता उसी में है कि यहां सीखे गए गुणों को स्काउट-गाइड अपने दैनिक जीवन में उतारें। उन्होंने टेंट निरीक्षण के बाद स्थान प्राप्त कंपनी और दल को पुरस्कृत किया। प्रशिक्षक नर¨सह प्रसाद ¨सह, जेपी रावत, अशोक गोंड़, जेपी पांडेय, संजय कुमार, दयाशंकर, मुकेश ने पायनिय¨रग, गांठ, बंधन, प्राथमिक सहायता संकेत वार्ता, सिटी संकेत, सिगन¨लग, मोस कोड, टोली विधि, पुल निर्माण, पेट्रोल कार्नर आदि का प्रशिक्षण दिया। सुरेश प्रसाद गुप्त, उमेश उपाध्याय आदि ने संबोधित किया। संचालन शिविर संचालक मो. इजहारुल खान ने किया। ब¨लद्र ¨सह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्काउट कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण मोहन राव, सत्येंद्र पांडेय, विजय म¨णद्र त्रिपाठी, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, मिथिलेश गोंड, सुभाष प्रसाद, अर¨वद राव, आइए खान, अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...