लखनऊ : यूपी बोर्ड इंटर विज्ञान में एक दिन में दो-दो पेपर, छात्र परेशान, कला और विज्ञान वर्ग के छात्रों के पसीने छूटे, स्कूलों ने बोर्ड को भेजी शिकायत
लखनऊ। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 के परीक्षा कार्यक्रम ने छात्रों के पसीने छुटा दिए हैं। परीक्षा को जल्दी खत्म करने की जल्दबाजी में बोर्ड के अधिकारियों ने परीक्षा कार्यक्रम में भारी गड़बड़ियां कर दी हैं।
कला और विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं को एक दिन में दो-दो पेपर देने पड़ेंगे। विज्ञान में को रसायन विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय के साथ कम्प्यूटर की परीक्षा कराए जाने के कारण छात्र और भी परेशान हैं। राजधानी के कई स्कूलों ने शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर इसमें सुधार के लिए अनुरोध किया है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2017 आगामी छह फरवरी को शुरू हो रही हैं। परीक्षा में राजधानी से करीब 1.5 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं। पहली बार परीक्षा 10 मार्च को परीक्षाएं समाप्त कर दी जाएंगी। परीक्षा समय से कराने की जल्दबाजी में कार्यक्रम में गड़बड़ियां हुई हैं।
बोर्ड के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 19 फरवरी को पहली पाली में सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक अंग्रेजी (ए) प्रथम पत्र (केवल मानविकी, वाणिज्य और व्यवसायिक वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए ) की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम 5.15 बजे मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र और तर्कशास्त्र समेत अन्य पेपर की परीक्षाएं होनी हैं।
इसी तरह, 20 फरवरी को पहली पाली में कम्प्यूटर प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में रसायन विज्ञान की परीक्षा है। ऐसे में जिन छात्रों ने अंग्रेजी के स्थान पर कम्प्यूटर को विषय के रूप में चुना है उन्हें एक ही दिन में दो-दो पेपर देने होंगे।