फतेहपुर : टॉपर शिक्षण संस्थान पांच साल के लिए डिबार घोषित
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बोर्ड परीक्षा में नामचीन शिक्षण संस्थानों में यूपी टॉपर का खिताब पाने वाला शहर का जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर को अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पांच साल के लिए डिबार घोषित कर दिया है। इंटरमीडिएट के याची छात्र आयुष तिवारी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी कि अंग्रेजी प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र की उत्तर पुस्तिकाओं के पेज निकाल लिए गए हैं। लगाए गए आरोपों पर जांच हुई तो आरोप सिद्ध हो गए। जिस पर शासन ने संबंधित विद्यालय को पांच साल के परीक्षा केंद्र न बनाने का आदेश पारित कर दिया है।
छात्र द्वारा कोर्ट का सहारा लेने के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मामले की जांच कराई तो मामला सही पाया गया। जिस पर अपर सचिव डॉ. प्रदीप कुमार ने तीन ¨बदुओं का आदेश जारी किया है। जिसमें याची को अन्य चार विषयों में मिले अंक के अनुसार अंग्रेजी विषय में अंक दिए गए, संबंधित शिक्षण संस्थान तथा संबंधित कक्ष निरीक्षक, सी¨लग पैं¨कग कर्ता और बंडल वाहक को परिषद के समस्त पारिश्रमिक कार्यों हेतु पांच वर्ष के लिए वंचित किया जाए, संबंधित शिक्षण संस्थान को पांच वर्ष तक के लिए परिषदीय परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र न बनाया जाए। डीआइओएस महेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि इंटरमीडिएट के याची बने छात्र के मामले में अपर सचिव द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी का पत्र मिल गया है। शिक्षण संस्थान को पांच साल के लिए केंद्र बनाने से मना कर दिया गया है।