वाराणसी : बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करने का निर्णय लिया
जागरण संवाददाता, वाराणसी : बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में कम पढ़े-लिखे अभिभावकों को प्रशिक्षित करने की भी योजना है ताकि वह अपने बच्चों को घर पर पढ़ा सकें। साथ ही दिशा-निर्देश दे सकें।
सामान्य तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम अभिभावक अपने बच्चों को घर पर पढ़ाना चाहते हैं। खास तौर पर मां पढ़ाने को लेकर ज्यादा उत्सुक रहती हैं लेकिन पर्याप्त ज्ञान के अभाव में अपने सपने को साकार नहीं कर पाती हैं। इसे देखते हुए विभाग ने अभिभावकों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है। इस क्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक डा. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह की ओर एक परिपत्र भी जारी किया जा चुका है। इसमें सुझाव दिया गया है कि बच्चों के हित में अभिभावकों को सरल भाषा में कक्षावार विषयवार प्रशिक्षण दिया जा सकता है। अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालय प्रबंध समितियों (एसएमसी) को और प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में समय-समय पर एसएमसी को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान एसएमसी को उनके उत्तरदायित्व व अधिकारों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही अधिक से अधिक अभिभावकों को भी जोड़ने की अपील की जाएगी ताकि सभी अभिभावकों को जागरूक किया जा सके। इतना ही नहीं सर्व शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रहीं योजनाओं का क्रियान्वयन भी शत-प्रतिशत हो सके।