महराजगंज : मतदान की प्रक्रिया से रूबरू हए प्रशिक्षक, ट्रेनरों के रूप में नियुक्त बेसिक शिक्षा विभाग के बीस सह समन्वयकों को मतदान कराने की प्रक्रिया बतायी गयी
महराजगंज: जिले में नगर निकाय चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विकास भवन सभागार में शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीपक पांडेय ने ट्रेनरों के रूप में नियुक्त बेसिक शिक्षा विभाग के बीस सह समन्वयकों को मतदान कराने की प्रक्रिया और पीठासीन अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय व मतदान अधिकारी तृतीय के दायित्वों को अवगत कराते हुए बताया कि निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा। प्रशिक्षण में उन्होंने मतदाता सूची के मिलान, बैलेट पेपर के मोड़ने, उसे मतदाताओं को देने, इसके बाद उसे मतपेटी में डालने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि मतपत्र ऐसे मोड़े जाए कि उस पर लगी मोहर की स्याही किसी दूसरे खाने में न लगने पाए। मतपत्र ऐसे स्थान पर रखें जाएं, जहां रोशनी हों। मतदान शुरू होने से पहले मतपेटी पूरी तरह खोलकर प्रत्याशियों के एजेंट को दिखा दें। मुख्य विकास अधिकारी राम¨सहासन प्रेम ने कहा कि सभी ट्रेनर प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से सुने और ध्यान दें। क्योंकि इसके बाद आप सभी द्वारा मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान सभी प्रशिक्षक उपस्थित रहे।