लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों का तनाव दूर करेगा एलयू, साइकॉलजी विभाग की पहल
लखनऊ: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान तनाव दूर करने के लिए अब लखनऊ विश्वविद्यालय के साइकॉलजी विभाग ने छात्रों की काउंसलिंग करवाने का निर्णय लिया है। साइकॉलजी विभाग के प्रो. पीसी मिश्र के नेतृत्व में इसकी शुरुआत शहर के राजकीय कॉलेजों के छात्रों से की जाएगी।
प्रो. पीसी मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभाग के पीजी के छात्र और रिसर्च स्कॉलर्स की मदद ली जाएगी। परीक्षा से पहले विभाग की टीम राजकीय कॉलेजों में जाएगी और वहां के छात्रों की समस्याओं को सुनकर काउंसलिंग करेगी। तनाव से निपटने के तरीके सुझाएगी। समस्या गंभीर होने पर छात्र की अलग से काउंसलिंग की जाएगी।
फिलॉसफी विभाग भी लाया योजना
एलयू के फिलॉसफी विभाग ने भी बच्चों को नैतिक मूल्यों को समझाने के लिए स्कूलों में फिलॉसफी पढ़ाने की सिफारिश की है। इस संबंध में विभाग की ओर से कुलाधिपति राम नाईक को पत्र लिखा गया है। साथ ही इसका प्रस्ताव विभाग की ओर से शासन को भेजा गया है।