प्रतापगढ़ : बंद मिला स्कूल, हेडमास्टर सहित सात का रोका वेतन
जासं, प्रतापगढ़ : बीएसए द्वारा ब्लाक सह समन्वयकों से कराए गए निरीक्षण में एक विद्यालय बंद मिला तथा दूसरे में हेडमास्टर व शिक्षामित्र ने आनलाइन आकस्मिक अवकाश नहीं लिया था। इस पर दोनों स्कूलों के हेडमास्टर, दो शिक्षक का वेतन तथा तीन शिक्षामित्रों का मानदेय रोक दिया।
बाबागंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अस्थवां में 24 नवंबर को 9:50 बजे पहुंचे ब्लाक सहसमन्वयक को विद्यालय बंद मिला। विद्यालय की चाबी रसोईया के घर से मंगाई गई और विद्यालय खोला गया। बीएसए ने 9.50 बजे तक विद्यालय बंद रहने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र मिश्र, शिक्षक शेखर चंद्र शुक्ल के वेतन पर रोक लगा दी। यहां की शिक्षामित्र विद्योत्तमा शुक्ला व छाया देवी के मानदेय भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इसी प्रकार विकासखंड विहार के प्राथमिक विद्यालय टेकीपट्टी का निरीक्षण ब्लाक सहसमन्वयक से कराया गया। ब्लाक सह समन्वयक ने पाया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशील कुमार व शिक्षा मित्र सर्वजीत ¨सह उपस्थित पंजिका पर अवकाश अंकित कर विद्यालय से अनुपस्थित रहे। बीएसए ने पाया कि आनलाइन आकस्मिक अवकाश नहीं लिया गया था। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन व शिक्षामित्र का मानदेय रोक दिया।