बांदा : बूथ तैयार करते रहे कार्मिक, दरी में गुजारी रात
जागरण संवाददाता, बांदा : स्टेशन से रवानगी के बाद मतदान केंद्र पहुंचे कार्मिक देर रात तक तैयारी में जुटे रहे। बूथ को तैयार करना, तख्तियां लगाना और रात भर लेटने की व्यवस्था में कार्मिक लगे रहे। कुछ बूथों पर व्यवस्था चाक चौबंद दिखी तो कहीं पर अव्यवस्थाओं का बोल बोला रहा। मच्छरों से बचाव का कोई इंतजाम न होने से कार्मिकों की रात दरी में गुजरी।
निकाय चुनाव को लेकर दोपहर करीब दो बजे तक सभी कार्मिक अपने अपने बूथों पर पहुंच गए थे। पहले से मिले निर्देशों के क्रम में कार्मिकों ने मतदान स्थल में तैयारियां शुरू कर दी थीं। वोट डालने वाली जगह, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान कर्मी के बैठने की व्यवस्था, मतदाता के प्रवेश और निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। ताकि मतदान दिवस के एक घंटे पहले पूरी तरह व्यवस्था चाक चौबंद रहे। किसी प्रकार की कोई खामी न रह जाए। शहर के आर्य कन्या इंटर कालेज में कार्मिकों को लेटने के लिए दरी उपलब्ध कराई गई थी। मच्छरों का इंतजाम न होने से देर रात तक कार्मिक खासे परेशान रहे।
इनसेट.
बच्चों संग पहुंची महिलाएं
द्वितीय मतदान अधिकारी अर्थात महिला कार्मिक अपने नौनिहालों के साथ बूथ पहुंची। ड्यूटी न कटने का इन महिलाओं को मलाल रहा। ऐसी कई महिलाएं जो अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ मतदान के एक दिन पूर्व ही बूथ पहुंच गईं।