सहारनपुर : माध्यमिक विद्यालयों में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे
ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर । स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा, शिक्षकों और स्टाफ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए थे। बुधवार को डीआईओएस ने विद्यालयों का भ्रमण किया तो ज्यादातर विद्यालयों में कैमरे नहीं मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
डीआईओएस आरके तिवारी ने बताया कि निदेशालय की ओर से एक पत्र अप्रैल 2017 में उन्हें मिला था, जिसमें सभी माध्यमिक विद्यालयों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की बात कही गई थी। उन्होंने निदेशालय के आदेश के अनुपालन में सभी विद्यालयों को सर्कुलर जारी कर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा था। मगर करीब छह महीने बीत जाने के बावजूद ज्यादातर विद्यालयों में कैमरे नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में सभी प्रधानाचार्यों को कैमरे लगाने को कहा गया है। निर्देश दिए हैं कि जब तक विकास निधि से सीसीटीवी कैमरे न लगा लिए जाएं, तब तक विकास निधि से एक भी रुपया अन्य किसी कार्य में खर्च न किया जाएं।
बीएसए को गिनाई समस्याएं
सहारनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल शिक्षकों ने सहायक अध्यापकों की पदोन्नति, अर्द्धवार्षिक परीक्षा, निलंबित शिक्षकों की बहाली, सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन पत्रावलियों से जुड़ी समस्या को अधिकारी के समक्ष रखते हुए निस्तारण कराने की मांग की। मिलने वालों में मंडलीय मंत्री मुकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष मोहित राणा, मनमोहन शर्मा, डॉ. संजय शर्मा, ब्रिजेश चौहान, प्रदीप शर्मा, संजय कुमार, डॉ. मूलचंद, अश्वनी कुमार आदि शामिल रहे।