फर्रूखाबाद : विद्यालयों में पढ़ाई से पूर्व होने वाली प्रार्थना में बच्चों को नैतिक व चारित्रिक उत्थान के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा, प्रार्थना में पर्यावरण संरक्षण का जगेगा भाव
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई से पूर्व होने वाली प्रार्थना में बच्चों को नैतिक व चारित्रिक उत्थान के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है।
बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए अब स्कूल-कालेजों से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्कूल खुलने के बाद होने वाली प्रार्थना के दौरान ही छात्र-छात्राओं में शिक्षक व प्रधानाचार्य पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाकर उनमें प्रकृति प्रेम की भावना जगाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू ने राजकीय, अनुदानित व वित्तविहीन विद्यालयों के साथ ही अन्य बोर्डों के स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर कहा है कि प्रार्थनासभा में छात्रों को पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम व निवारण के विषय में अनिवार्य रूप से बताया जाए। प्रदूषण से होने वाली बीमारियों व अन्य दुष्प्रभावों के विषय में भी जानकारी दी जाए। समय-समय पर पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन हो। जिससे जन समुदाय भी पर्यावरण के प्रति सजग व जागरूक बन सके। चित्रकला, निबंध, श्लोगन व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हो।
Tags: # Prayer , # save , # environment ,