बलरामपुर : नगर निकाय चुनाव में एक दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण रविवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया, मतगणना प्रशिक्षण से गायब दो कार्मिकों पर होगी कार्रवाई
संवादसूत्र, बलरामपुर : नगर निकाय चुनाव में एक दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण रविवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में न पहुंचने वाले दो कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश सीडीओ ने बीएसए को दिया है। अपर जिलाधिकारी शिवपूजन ने मतगणना प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। एडीएम ने कहाकि कार्मचारी पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतगणना के दिन कोई दिक्कत न हो। कार्मिक पूरी तरह निष्पक्ष होकर मतगणना करें। कहाकि यदि कार्मिक को मतगणना से संबंधित कोई बात समझ में न आए तो उसे दोबारा पूछ लें। जरा सी भी गलती का गंभीर परिणाम हो सकता है। इसलिए मतगणना कार्मिक एक टीम के रूप में आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करें। सीडीओ प्रहलाद ¨सह ने कहाकि मतगणना वाले दिन कार्मिकों को उतरौला व तुलसीपुर ले जाने जाने के लिए सुबह छह बजे बड़ा परेड ग्राउंड से बस द्वारा रवाना की जाएगी। मतगणना कार्मिक समय से पहुंचकर मतगणना स्थल पर पहुंचे। प्रशिक्षण में गैंसड़ी शिक्षा क्षेत्र के सहायक अध्यापक संतोष कुमार व श्रीदत्तगंज क्षेत्र के घनश्याम सैनीे नदारद थे। जिस पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित कार्मिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश बीएसए को दिया है। जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार व परियोजना अर्थशास्त्री वीके श्रीवास्तव ने सभी 480 मतदान कार्मिकों को मतगणना से संबधित जानकारी दी।
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
-
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
*अब मूंगफली की गजक-बाजरा की खिचड़ी भी ख...