फर्रुखाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कई महीने से अमान्य स्कूलों के खिलाफ चलाए गए अभियान का धरातल पर कोई असर नहीं, अमान्य स्कूल नहीं हुए बंद, फिर दिए नोटिस
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कई महीने से अमान्य स्कूलों के खिलाफ चलाए गए अभियान का धरातल पर कोई असर नहीं है। अभी भी बिना मान्यता के विद्यालय और मान्यता प्राप्त स्कूलों में अमान्य कक्षाएं चल रही हैं। तीन विद्यालयों को अमान्य कक्षाएं बंद करने को फिर नोटिस दिए गए हैं।
कमालगंज के जामिन हुसैन विद्यालय ईशापुर में बिना मान्यता के नर्सरी, यूकेजी व एलकेजी की ¨हदी और अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं चल रही हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार द्वारा संस्था के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को दिए नोटिस में कहा गया है कि विद्यालय में अमान्य कक्षाओं का संचालन तत्काल बंद कराकर बच्चों को दूसरे स्कूलों में पंजीकृत कराया जाए, अन्यथा एक लाख रुपये जुर्माना किया जाएगा।
वर्मा शिक्षा सदन रजीपुर के प्रबंधक को प्राप्त नोटिस में कहा गया कि निरीक्षण के दौरान 5वीं तक की मान्यता बताई गई, लेकिन प्ले ग्रुप की तीन कक्षाएं चलाई जा रहीं। कक्षा 6, 7, 8 व कक्षा नौ के बच्चों को भी पढ़ाई होती मिली। विद्यालय में मान्यता के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। अमान्य कक्षाएं बंद न हुईं तो 10 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगेगा। विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। आरएस पब्लिक स्कूल को भी नोटिस दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक मंगला राजपूत ने बताया कि ¨हदी माध्यम की कक्षा एक से पांच तक मान्यता है। जबकि मौके पर नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी कक्षा भी चलती मिलीं।