महराजगंज : निचलौल में दो व सिसवा में एक अति संवेदनशील बूथ
महराजगंज: नगर पंचायत निचलौल व सिसवा में कुल 21 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें तीन अति संवेदनशील तथा एक संवेदनशील केंद्र है।
यह जानकारी देते हुए एसडीएम निचलौल व आरओ सिसवा देवेश कुमार गुप्त ने बताया कि निचलौल में 12 मतदान केंद्र हैं। जिनमें हेरा पब्लिक स्कूल, सार्वजनिक धर्मशाला बरगदवां, जूनियर हाई स्कूल निचलौल, मदरसा अरबिया अजीजीया, दारूल उलुम, ज्ञान भारती, सार्वजनिक धर्मशाला घोड़हवां, गायत्री देवी शिशु सदन, राजा रतन सेन इंटर कालेज, अंगिरा शिशु ज्ञान मंदिर, प्रा.पा. निचलौल, रामभोली इंटर कालेज तथा प्राथमिक विद्यालय नहर के पास है। इसके अलावा नगर पंचायत सिसवा के लिए कुल नौ मतदान केंद्र जिनमें आरके चिल्ड्रेन स्कूल, संस्कृत पाठशाला, प्रेमलाल ¨सघानिया क.इ. कालेज, नगर पंचायत कार्यालय, पम्प नंबर चार कोठीभार, प्रा.पा. प्रथम, जू. हाई स्कूल, कन्या जूनियर हाई स्कूल तथा केन यूनियन सिसवा में मतदान केंद्र बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि निचलौल के 12 मतदान केंद्रो में 19 बूथ स्थापित है।जिनमें दो अतिसंवेदनशील बूथ हैं। इसी क्रम में सिसवां के कुल नौ मतदान केंद्रों में 22 बूथ स्थापित किए गए हैं। जिनमें एक संवेदनशील तथा एक अतिसंवेदनशील बूथ हैं।