लखनऊ : चुनाव ड्यूटी में शिक्षक रहेंगे व्यस्त, संकट में पढ़ाई
- अब 150-160 दिन की पढ़ाई भी हुई मुश्किल, चिंता में परीक्षार्थी
- सेंटर लिस्ट न आने से भी बढ़ी चिंता, चुनावी माह छात्रों पर पड़ेगा भारी
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता निकाय चुनावों में शिक्षक व्यस्त हो गए हैं। पहले ट्रेनिंग फिर चुनाव में उनकी तैनाती से स्कूल कॉलेजों में सन्नाटा पसरने लगा है। ऐसे में हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं पर इसका सीधा असर पड़ेगा। न तो कोर्स समय से पूरा हो सकेगा और न ही परीक्षा की तैयारी छात्र सही से कर सकेंगी। इससे परीक्षार्थी चिंता में आ गए हैं।माध्यमिक शिक्षा परिषद का नया सत्र 2017-18 जुलाई से शुरू हुआ था। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू हो रही हैं। मध्य दिसंबर से प्रैक्टिकल की तिथियां घोषित हो गई हैं। केवल 150-160 दिनों की पढ़ाई के कारण गुरुजी एक्स्ट्रा क्लास लेकर कोर्स पूरा कराने के प्रयास में थे। अब निकाय चुनाव में गुरुजी की ड्यूटी से छात्र-छात्राएं निराश हैं। स्कूल-कॉलेजों की कक्षाओं में पढ़ाई का माहौल खत्म हो गया। अधिकतर शिक्षक चुनाव ड्यूटी में चले गए। गुरुवार से उनका प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। उसके बाद चुनाव और परिणाम तक गुरुजी व्यस्त रहेंगे। एक महीने से अधिक के समय शिक्षकों का कॉलेज न जाना परीक्षार्थियों के लिए काफी मुश्किल साबित होगा।