आजमगढ़ : चुनाव की तैयारी में जुटे मतदान कार्मिक
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जिले की दो नगर पालिका परिषद और 11 नगर पंचायतों के अध्यक्ष व 172 वार्ड सदय पद के लिए प्रथम चरण में 22 नवंबर को 364 बूथों पर मतदान होगा। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उधर, 21 नवंबर को संबंधित तहसील मुख्यालयों से रवाना होने वाली पो¨लग पार्टियों के लिए रविवार को बैग में मतदान सामग्री रखे जाने का कार्य तेजी से चल रहा था।
मुख्य कोषागार के डबल लॉक से शनिवार को ही सभी आरओ को बैलेट पेपर उपलब्ध करा दिया गया था। दूसरे दिन संबंधित तहसील मुख्यालयों पर बूथवार बैलेट पेपर के मिलान के साथ बैग में मतदाता सूची की कार्य प्रति तीन-तीन कापी, पेपर सील, संबंधित पदों के प्रत्याशियों की सूची, कैंडिल, निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर का नमूना, सील करने के लिए पीतल की मुहर, अमिट स्याही (प्रत्येक बूथ पर दो-दो फाइल) आदि सहित अन्य मतदान सामग्री पैक की जा रही थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी चंद्रभूषण ¨सह ने बताया कि प्रति मतदान स्थल पर तीन मतपेटिका के हिसाब से मतपेटियां संबंधित तहसीलों पर उपलब्ध करा दी गईं हैं। तीन प्रति पीठासीन अधिकारी, एक प्रति तहसील स्तर पर एक और एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराई गई है। बताया कि स्टेशनरी व्यवस्था 21 नवंबर को मतदान पार्टियों के प्रस्थान के समय तहसील द्वारा पीठासीन अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी है। निर्देशित किया गया है कि 21 नवंबर को मतदान पार्टियों के प्रस्थान के समय 10 बूथ के हिसाब से वितरण काउंटर बनाए जाएं और उन पर जिम्मेदार दो-दो कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित कर दी जाए।